नीमकाथाना में शहीद दाताराम सैनी की मूर्ति लगेगी:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 जुलाई को करेंगे अनावरण, सभा को करेंगे संबोधित
नीमकाथाना में शहीद दाताराम सैनी की मूर्ति लगेगी:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 जुलाई को करेंगे अनावरण, सभा को करेंगे संबोधित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना के ग्राम मावण्डा कलां के ढाणी कुण्डली जटाला में 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे शहीद दाताराम सैनी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण विधायक सुरेश मोदी ने किया। कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। विधायक सुरेश मोदी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष महेश मेगोतीया, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, ताराचंद सैनी, सुंदरमल सैनी, मदनलाल सैनी, मालाराम वर्मा, बलदेव यादव, भागूराम सैनी, कमल सैनी, रामजीलाल सैनी, राजेश सैनी, नंदलाल सैनी, कैलाश सैनी, अजय सैनी, गोपाल सैनी, राजू सैनी, पूर्व सरपंच श्रवण सैनी सहित सैनी समाज के अनेक पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।