[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में मालगाड़ी की चपेट में आए सांड:तीनों की मौत, गो रक्षकों ने नगरपालिका के आगे किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में मालगाड़ी की चपेट में आए सांड:तीनों की मौत, गो रक्षकों ने नगरपालिका के आगे किया प्रदर्शन

नीमकाथाना में मालगाड़ी की चपेट में आए सांड:तीनों की मौत, गो रक्षकों ने नगरपालिका के आगे किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना में मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन निराश्रित सांडों की मौत हो गई। इस घटना के बाद नगरपालिका की टीम ने दो सांडों के शवों को उठाकर दफनाने के लिए ले गई। एक सांड गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही गो रक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची। गोरक्षक टीम के सदस्यों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो एक सांड घायल अवस्था में मिला। उन्होंने उसका उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण नगरपालिका को सूचित किया गया।

नगरपालिका की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जिससे गोरक्षा दल के सदस्य नाराज हो गए। इस बीच घायल सांड की भी मौत हो गई। इसके बाद गौरक्षा दल के सदस्य मृत सांड को नगरपालिका के मुख्य गेट के सामने लाकर रख दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार अभिषेक सिंह, (कार्यवाहक ईओ) मौके पर पहुंचे और गोरक्षा दल के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया। गोरक्षा दल के पंकज भारद्वाज ने मांग की कि जब भी गोरक्षा दल उन्हें कोई सूचना दे, तो नगरपालिका की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करे। इसके बाद मामला शांत हुआ।

Related Articles