[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के आर्ट्स कॉलेज में SFI का प्रदर्शन:उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर जताया विरोध, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के आर्ट्स कॉलेज में SFI का प्रदर्शन:उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर जताया विरोध, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग

सीकर के आर्ट्स कॉलेज में SFI का प्रदर्शन:उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर जताया विरोध, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग

सीकर : सीकर के आर्ट्स कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संगठन एसएफआई ने छात्रसंघ चुनाव बहाली करने सहित कई मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सीएम के नाम कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

छात्र नेता अभिषेक महला ने कहा- छात्रसंघ चुनाव छात्रों की लोकतांत्रिक आवाज है। सरकार जानबूझकर इसे टाल रही है, जो युवाओं के अधिकारों का हनन है। यदि जल्द चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो SFI पूरे राजस्थान में आंदोलन को और तेज करेगी। कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी में उग्र विरोध-प्रदर्शन होंगे। छात्रसंघ चुनाव बहाल करना उनका संवैधानिक हक है, जिसे कोई सरकार दबा नहीं सकती।

सीएम का पुतला जलाते हुए छात्र।
सीएम का पुतला जलाते हुए छात्र।

प्रदर्शन में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बीजारणिया, उपाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, संयुक्त सचिव लोकेश तारपुरा, इकाई महासचिव विश्वविद्यालय दिनेश चौधरी, देवेश चौधरी, कन्हैया चौधरी, पुनीत कुमावत, इरफान किरडोली, शक्ति यादव, वीरेंद्र, पवन, योगेश, इरफान कटराथल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

  • राजस्थान में तत्काल छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं।
  • छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित किया जाए।
  • शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए।
  • महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की जाए।

Related Articles