पर्यावरण मंत्रालय की टीम ने रींगस में किया निरीक्षण:स्थानीय एनवायरनमेंट एज्यूकेशन कार्यक्रमों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
पर्यावरण मंत्रालय की टीम ने रींगस में किया निरीक्षण:स्थानीय एनवायरनमेंट एज्यूकेशन कार्यक्रमों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना

रींगस : भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की टीम ने शुक्रवार को रींगस परिक्षेत्र का दौरा किया। टीम ने तीन उत्कृष्ट एनवायरमेंट एज्यूकेशन कार्यक्रमों का निरीक्षण किया और वहां किए जा रहे कार्यों की सराहना की। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संघ रींगस के सचिव विष्णु जोशी ने बताया कि स्थानीय संघ के तत्वावधान में संचालित एनवायरमेंट एज्यूकेशन कार्यक्रम के तहत अवलोकन किया गया। निरीक्षण मंत्रालय नई दिल्ली की उच्च स्तरीय टीम ने किया। टीम में कंसलटेंट ए संजीत कुमार और कंसलटेंट बी नीति वर्मा शामिल थे।
टीम में राज्य समन्वयक कृष्णा सैनी, एलआर शर्मा, सीकर जिला स्काउट अधिकारी बसंत कुमार लाटा भी मौजूद थे। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सरगोठ सहित तीन स्थानों का निरीक्षण किया। पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों की खासी सराहना की गई। एनवायरमेंट एजुकेशन प्रोग्राम प्रभारियों ने वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, जल एवं वायु संरक्षण, ध्वनि प्रदूषण से बचाव और ऊर्जा संरक्षण जैसी गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। सरकारी स्कूल से शंकरलाल रैगर, रक्षा चौधरी, डॉ. ज्योति राजावत, विद्याधर योगी और दिलीप कुमार स्वामी ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
टीम ने बच्चों से सीधा संवाद कर उनकी पर्यावरणीय समझ, जिज्ञासाओं और विचारों को जाना। छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स और दस्तावेजों का अवलोकन कर दल ने सराहना की। साथ ही सभी इको क्लबों को समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। टीम प्रभारी ने आश्वासन दिया कि स्थानीय संघ की सभी संस्थाओं में संचालित यूथ व इको क्लबों की गतिविधियों का इस शैक्षणिक सत्र में विस्तृत अवलोकन किया जाएगा। उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में सुभाष देवंदा, सुशीला कुमारी, ममता यादव, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमावत, डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम सहित शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी और स्टाफ कर्मचारी उपस्थित थे।