खेतड़ी में युवती पर मधुमक्खियों ने किया हमला:गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर, परिवार के साथ खेत में कर रही थी काम
खेतड़ी में युवती पर मधुमक्खियों ने किया हमला:गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर, परिवार के साथ खेत में कर रही थी काम

खेतड़ी : खेतड़ी के श्यामपुरा भिटेरा में शुक्रवार को एक युवती पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। घटना आज सुबह 10 बजे की है।

जानकारी के अनुसार माया पुत्री रामनिवास अपने परिवार के साथ खेजड़ी के पेड़ के नीचे काम कर रही थी। इसी दौरान पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने माया को बचाने का प्रयास किया। मधुमक्खियों की संख्या अधिक होने के कारण वे युवती को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद युवती बेहोश हो गई।
घायल अवस्था में माया को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। माया को गंभीर हालत में झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।