[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. सय्यदा अंजुम का राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के उर्दू विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने पर किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉ. सय्यदा अंजुम का राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के उर्दू विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने पर किया स्वागत

डॉ. सय्यदा अंजुम का राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के उर्दू विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने पर किया स्वागत

कोटा : राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में डॉ. सय्यदा अंजुम का RPSC द्वारा सलेक्शन होकर महाविद्यालय के उर्दू विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में उनकी प्रथम नियुक्ति होने पर राजकीय महाविद्यालय कोटा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव व विकास समिति सदस्य गुलाम मुस्तफा एवं छात्रसंघ महासचिव प्र. अबरार हुसैन हाशमी व विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया एवं मुबारकबाद दी।

उर्दू विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ .नुसरत फातिमा ने बताया कि इस से पहले डॉ सय्यदा अंजुम राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के उर्दू विभाग की शोध छात्रा भी रही है। इनकी नियुक्ति से कोटा एवं हाड़ौती क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को उर्दू शिक्षा में बेहतर सहयोग एवं प्रोत्साहन मिलेगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अली रजा ने बताया कि काफी समय से रिक्त चल रहे पद पर मैडम की नियुक्ति से उर्दू के विद्यार्थियों के सेमेस्टर पाठ्यक्रम को पूर्ण करवाने में सहयोग मिलेगा इससे उर्दू के विद्यार्थियों में काफी उत्साह है।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय कोटा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव व विकास समिति सदस्य गुलाम मुस्तफा एवं छात्रसंघ महासचिव प्र.अबरार हुसैन हाशमी व विद्यार्थी अफजल अली, मेहराज, शाहिस्ता बानो, समरीन,आसिफ खुशनुमा आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles