राजकीय स्कूल के टीचर ने की सराहनीय पहल:कक्षा 3 और 4 के बच्चों को खरीद कर दी किताबें, शिक्षा में मिलेगी सुविधा
राजकीय स्कूल के टीचर ने की सराहनीय पहल:कक्षा 3 और 4 के बच्चों को खरीद कर दी किताबें, शिक्षा में मिलेगी सुविधा

सादुलपुर : सादुलपुर के खैरु बड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में गुरुवार को एक शिक्षक ने सराहनीय पहल की। वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार जड़िया ने कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों को अपने पैसों से पाठ्य पुस्तकें खरीदकर वितरित की। प्रधानाचार्य संजय श्योराण ने बताया कि विनोद कुमार जड़िया पहले भी कक्षा 5 के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने शिक्षक जड़िया को बधाई दी। सभी ने शिक्षक जड़िया से स्कूल और बच्चों की शिक्षा के उत्थान में सहयोग करते रहने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विनोद कुमार जड़िया का स्कूल में नामांकन बढ़ाने में भी विशेष योगदान रहा। उनकी इस पहल से स्कूल का समग्र विकास होगा। इस मौके पर चरण सिंह पुनिया, छोगाराम, सतवीर, धर्मेंद्र पुनिया, रोशन खान, अनीता पूनिया, अंजू भाकर, कविता, योगेश और अनु मौजूद रहे।