रतनगढ़ में सीवरेज और ड्रेनेज कार्य से लोगों को परेशानी:धूल-शोर और यातायात बाधित, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी
रतनगढ़ में सीवरेज और ड्रेनेज कार्य से लोगों को परेशानी:धूल-शोर और यातायात बाधित, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के रतनगढ़ में एलएंडटी कंपनी द्वारा किए जा रहे सीवरेज और ड्रेनेज कार्य से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान सेकेंडरी टाउंस डेवलपमेंट सेक्टर प्रोजेक्ट के तहत यह कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खुले गड्ढे, खराब सड़कें और यातायात प्रबंधन की कमी प्रमुख समस्याएं हैं। धूल और शोर से भी लोग परेशान हैं। पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने इस मुद्दे पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में पानी और अपशिष्ट जल सेवाओं में सुधार करना है। उन्होंने मांग की है कि परियोजना को समय पर पूरा किया जाए। महर्षि ने कहा कि परियोजना को इस तरह पूरा किया जाए कि लोगों को कम से कम असुविधा हो। इससे रतनगढ़ के निवासियों को बेहतर स्वच्छता और जल निकासी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।