रतनगढ़ में नाबालिग ने किया सुसाइड:चारागाह भूमि में पेड़ से लटका मिला शव, 12वीं का था छात्र
रतनगढ़ में नाबालिग ने किया सुसाइड:चारागाह भूमि में पेड़ से लटका मिला शव, 12वीं का था छात्र
चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्र ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। राहुल प्रजापत 12वीं कक्षा का छात्र था। घटना मंगलवार रात की है। राहुल रात को खाना खाने के बाद बरामदे में चारपाई पर सोया था। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो राहुल अपनी चारपाई पर नहीं मिला। परिजनों ने सोचा कि वह रोज की तरह पेड़ों को पानी देने गया होगा। स्कूल का समय होने के बाद भी जब राहुल वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान राहुल का शव घर के पास स्थित चारागाह में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जालान अस्पताल की मॉर्चुरी में भिजवाया। छात्र के पिता मुरली मनोहर प्रजापत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।