खेत में बने कुंड में डूबने से युवक की मौत:पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
खेत में बने कुंड में डूबने से युवक की मौत:पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोलीसर छोटा में एक दुखद घटना सामने आई। यहां खेत में बनी पानी की कुंड में डूबने से 23 वर्षीय जगदीश मेघवाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रतनगढ़ थाना के एसआई सुभाष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कुंड से बाहर निकलवाकर जालान अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। गुरुवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एसआई सुभाष कुमार ने बताया कि मृतक के भाई परमेश्वर लाल की रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश मेघवाल खेत में बनी पानी की कुंड से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। कुंड में भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। कुछ देर तक जब जगदीश का कहीं पता नहीं चला, तब परिवार के लोगों ने खोजबीन की। उन्होंने देखा कि युवक का शव कुंड के पानी में तैर रहा था। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।