[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉक्टरों और लैब संचालकों पर मिलीभगत का आरोप:मरीजों से अनावश्यक जांच और अधिक शुल्क वसूली का आरोप, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

डॉक्टरों और लैब संचालकों पर मिलीभगत का आरोप:मरीजों से अनावश्यक जांच और अधिक शुल्क वसूली का आरोप, आंदोलन की चेतावनी दी

राजकीय अस्पताल में लपकों द्वारा की जा रही लूट पर अंकुश लगवाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : सरदारशहर स्थित राजकीय उप जिला अस्पताल के डॉक्टर्स पर आरोप लगाते हुए सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि कुछ डॉक्टर निजी लैब संचालकों से मिलकर मरीजों को अनावश्यक जांचों के लिए मजबूर कर रहे हैं। डॉक्टर ड्यूटी के समय अपने सरकारी आवास पर मरीजों को देखते हैं। वे निजी लैब से जांच करवाने का दबाव बनाते हैं। 600 रुपए की जांच के लिए मरीजों से 1500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं।

ज्ञापन में बताया एक ताजा मामले में मेहरासर छना के किशन सिंह भाटी अपनी मां को लेकर अस्पताल गए। डॉक्टर की अनुपस्थिति में उन्हें सरकारी आवास पर जाना पड़ा। डॉक्टर ने पहले की जांच रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया। उन्हें एनडी लैब से नई जांच करवानी पड़ी। क्वार्टर पर ही इंजेक्शन और ग्लूकोज के लिए 1000 रुपए वसूले गए। डॉक्टर ने मरीज की पर्ची छीनकर अपनी पसंद के मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने को मजबूर किया। सर्व समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में किशन मेघवाल, भंवरलाल कल्याणपुरा, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद, युवा नेत्री अनुराधा सिद्ध समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Related Articles