सरदारशहर के राजकीय स्कूल में पौधारोपण:600 छायादार पौधे लगाए, गांव वालों ने ली सुरक्षा की शपथ
सरदारशहर के राजकीय स्कूल में पौधारोपण:600 छायादार पौधे लगाए, गांव वालों ने ली सुरक्षा की शपथ

सरदारशहर : सरदारशहर के बलाल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में गुरुवार को एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में करीब 5 बीघा भूमि पर तारबंदी कर एवं जाल लगाकर 600 से अधिक छायादार पौधे लगाए गए। इस अभियान की खास बात यह रही कि गांव के पुराने तालाब को भी इस तारबंदी में शामिल किया गया। इससे तालाब और हरियाली दोनों का संरक्षण सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) संतोष महर्षि, सरदारशहर सीबीओ ओमदत्त सहारण, भाजपा नेता मधुसुदनसिंह राजपुरोहित और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने मिलकर लगाए गए पौधों को पूरी तरह सुरक्षित रखने की शपथ ली। साथ ही प्रतिवर्ष एक व्यक्ति द्वारा 10-10 पौधे लगाने की अपील की गई।
स्कूल के प्राचार्य रामकुमार खीचड़ ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और पौधा भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय और ग्रामीणों ने मिलकर करीब दो लाख रुपए से अधिक की लागत से 120 पट्टियां लगाकर तारबंदी की है। इसके अलावा खड्डा खुदाई, खाद-बालू मिट्टी भराई और तालाब से मोटर के जरिए पानी की व्यवस्था की गई है। प्रति पौधा करीब 25 रुपए की लागत से कुल 2.25 लाख रुपये में वृक्षारोपण कार्य पूरा हुआ। मुख्य अतिथि वंदना आर्य ने इस कार्य को सराहनीय बताते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। गांव के सरपंच ने पौधों की देखभाल और सिंचाई के लिए सालभर दो गार्ड लगाने की घोषणा की। जि
ये रहे मौजूद
इस मौके सहायक निदेशक सीडीओ कार्यालय के बृजेन्द्र दाधीच, रेसा वीपी के जिलाध्यक्ष विजयपाल धुवां, प्राचार्य रामकुमार खीचड रामलाल मेहरा, प्राचार्य कुलदीप सिंह, पर्यावरण प्रेमी प्राचार्य मोहन अर्जुन, प्राचार्य महेन्द्र सिंह ठोलिया, जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक, ब्लॉक सदस्य भंवरलाल नेहरा, सरपंच परसाराम सहारण, वार्ड पंच बीरबल मेघवाल व मंजू मेघवाल आदि ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगाए गए पौधों को शतप्रतिशत सुरक्षित रखने की शपथ दिलाते हुए प्रतिवर्ष एक व्यक्ति के द्वारा 10-10 पौधे लगाने की अपिल की।