कलेक्टर ने ददरेवा लक्खी मेले की तैयारियों का जायजा लिया:गोरख गंगा का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से लिए सुझाव
ददरेवा मेले की तैयारियों का कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा:सुविधाओं का ध्यान रखने और बिजली-पानी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने ददरेवा में लगने वाले लक्खी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पंचायत भवन में ग्रामीणों से सुझाव लिए और गोरख गंगा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया और गोगाजी मंदिर में दर्शन किए। कलेक्टर ने गोरक्ष टीला और गढ़ के आसपास की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासक मोहम्मद जाहिद से पंचायत द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली। प्रशासक ने बताया कि गोरख गंगा में यात्रियों को स्नान करवाया जाएगा।
प्रशासक ने एसडीआरएफ टीम, चल शौचालय और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की मांग रखी। बिजली कटौती पर रोक, जर्जर पोल और ढीले तारों को दुरुस्त करने की मांग भी की गई। पेयजल सप्लाई सुचारू करने, टैंकर की व्यवस्था और पाइप लाइन बिछाने की भी मांग रखी गई। साथ ही रोड के पेचवर्क और मुख्य रास्ते की मरम्मत की मांग भी की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ढाबे के सौंदर्यीकरण और पार्किंग के लिए विशेष बजट की अनुशंसा सरकार से करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने मच्छरों और मक्खियों के लिए छिड़काव करने को भी प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी जय यादव, एसडीएम मीनू वर्मा, एएसपी किशोरीलाल, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, तारानगर डीएसपी रोहित सांखला, थानाधिकारी राजेश कुमार और सीबीईओ सुमन जाखड़ मौजूद थे। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार बोला सहित चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग और बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।