रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर पुलिस ने की वाहन चेकिंग, एमवी एक्ट में काटे चालान
रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर पुलिस ने की वाहन चेकिंग, एमवी एक्ट में काटे चालान
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस से खाटूश्याम जी के 17 किलोमीटर लंबे मार्ग पर लगातार बढ़ रही श्याम भक्तों की भारी भीड़ और वाहनों की रेलमपेल से बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था और जाम की स्थिति से निपटने के लिए एवं व्यवस्था को सुधारने के लिए आज रींगस एवं खाटू थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 40 से अधिक वाहनों के एमवी एक्ट में चालान काटे और कुछ वाहनों को कागजातों के अभाव में जब्त किया गया। रींगस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रींगस-खाटूश्याम जी मार्ग पर बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था की लगातार शिकायतें मिल रही थी साथ ही कुछ अवैध वाहन भी चल रहे थे जिससे श्याम श्रद्धालुओं की जान भी जोखिम में बनी रहती थी और सड़क दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है, ऐसे में आज दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है और अब समय-समय पर यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है की सीकर के नये पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के कार्य भार ग्रहण करने के बाद सीकर जिले की पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है।