सरदारशहर में बस स्टैंड के पास चैंबर की जाली टूटी:7 दिनों से वाहनों को आवागमन में परेशानी, आंदोलन की दी चेतावनी
सरदारशहर में बस स्टैंड के पास चैंबर की जाली टूटी:7 दिनों से वाहनों को आवागमन में परेशानी, आंदोलन की दी चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड की मुख्य सड़क पर टूटा चैंबर हादसे का कारण बन रहा है। चैंबर की जाली टूटने से बना गड्ढा पिछले सात दिनों से वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बस स्टैंड के पास रहने वाले खीवाराम नायक ने बताया कि अगर समय रहते चैंबर की मरम्मत नहीं की गई तो नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद को इस समस्या से अवगत कराया है। पहले भी चैंबर की जाली टूट चुकी थी। उस समय नगर पालिका ने मरम्मत कर जाली लगा दी थी। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इस बार नई जाली लगाई जाए, जिससे यह समस्या दोबारा न हो। नगर परिषद अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर परिषद की टीम को मौके पर भेजकर जल्द ही चैंबर को ढकने का काम कराया जाएगा।