[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में पंचायत कर्मचारियों ने दिया धरना:कैडर रिव्यू करने और समय पर पदोन्नति की उठाई मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में पंचायत कर्मचारियों ने दिया धरना:कैडर रिव्यू करने और समय पर पदोन्नति की उठाई मांग

चिड़ावा में पंचायत कर्मचारियों ने दिया धरना:कैडर रिव्यू करने और समय पर पदोन्नति की उठाई मांग

चिड़ावा : चिड़ावा में पंचायत समिति के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने कैडर रिव्यू और समयबद्ध पदोन्नति की मांग की है। कर्मचारियों ने ग्राम पंचायतों में कार्यरत कनिष्ठ सहायकों के लिए स्पष्ट जॉब चार्ट की मांग रखी है। साथ ही कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के दस्तावेजों की बार-बार होने वाली जांच को रोकने की मांग भी की है।

ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र कुमार, धर्मपाल सुरा, ओमप्रकाश धनखड़, आनंद कुमार, सुमन देवी, राकेश बराला और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संवरमल मीणा शामिल थे। इनके अलावा रेखा पूनिया, सुनीता, मुकेश कुमार और सुनील कुमार रोहिला भी मौजूद रहे।

कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से पदोन्नति नहीं होने से उनके कार्य उत्साह में कमी आई है। कनिष्ठ सहायकों को बिना जॉब चार्ट के ग्राम पंचायतों में भेजा जा रहा है। इससे काम में भ्रम की स्थिति बनती है। कर्मचारियों ने 2013 की भर्ती के दस्तावेजों की बार-बार जांच को अनुचित बताया है। उनका कहना है कि इससे मानसिक दबाव बनता है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इन मांगों पर निर्णय लेगा। इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली को भी मजबूती मिलेगी।

Related Articles