पंचायती राज कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन:कैडर पुनर्गठन के साथ दस्तावेजों की बार-बार जांच को बंद करने की मांग की
पंचायती राज कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन:कैडर पुनर्गठन के साथ दस्तावेजों की बार-बार जांच को बंद करने की मांग की

उदयपुरवाटी : पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इनमें मंत्रालयिक नेतृत्व की दमनात्मक कार्रवाई को रोकना शामिल है। कर्मचारियों ने दस्तावेजों की बार-बार होने वाली जांच को भी बंद करने की मांग की।
कर्मचारियों ने कैडर पुनर्गठन की मांग भी रखी। इससे उन्हें पदोन्नति के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। पंचायतों में लेखों की पारदर्शिता के लिए सिंगल ओटीपी व्यवस्था को समाप्त करने की मांग भी की गई। साथ ही सभी कर्मचारी संवर्गों के साथ समान व्यवहार की मांग भी रखी गई। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र कुमार, रामचंद्र, अशोक कुमार, कुलदीप सिंह, अनिता, सुमन बाला, ज्योति, कमलेश, लालचंद, संदीप, सुभिता, अनिल कुमार और जयसिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।