“आओ स्कूल चलो रैली” के जरिए मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल ने फैलाई शिक्षा की अलख
"आओ स्कूल चलो रैली" के जरिए मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल ने फैलाई शिक्षा की अलख

जयपुर : मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल ने मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन और नेस्ले हेल्दी किड्स प्रोग्राम के सहयोग से “आओ स्कूल चलो रैली” का सफल आयोजन किया। इस जागरूकता रैली का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और स्कूल से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना था।
रैली की शुरुआत मदरसा परिसर से हुई, जिसमें मदरसा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने प्रेरणादायक पोस्टरों के साथ नारे लगाए, जैसे- “कंधे पर हो बस्ता, ना हो मजदूरी का रास्ता!” और “दो रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे!” इन नारों ने पूरे क्षेत्र का ध्यान आकर्षित किया।
मदरसा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने बताया कि यह रैली शिक्षा के महत्व को समाज तक पहुंचाने का एक प्रयास है। रैली का समापन मदरसा परिसर में हुआ, जहां वक्ताओं ने शिक्षा को समाज का आधार बताते हुए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
मदरसा प्रशासन ने संदेश दिया, “हर बच्चा शिक्षित होगा तभी समाज सशक्त होगा।” प्रबंधन ने इस पहल को सामाजिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प जताया।