[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हमीर खां का बास में ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता : प्रशासन और नेताओं की नाकामी पर जनता ने खुद संभाला मोर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

हमीर खां का बास में ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता : प्रशासन और नेताओं की नाकामी पर जनता ने खुद संभाला मोर्चा

हमीर खां का बास में ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता : प्रशासन और नेताओं की नाकामी पर जनता ने खुद संभाला मोर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

मलसीसर : जाबासर मार्ग पर हमीरखां का बास में सड़क की हालत इतनी खराब थी कि गड्ढे और जलभराव ने वाहन चालकों की नाक में दम कर रखा था। हर कदम पर हादसों की आशंका ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया था। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि आजाद खान ने खुलासा किया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बार-बार शिकायतें देने के बावजूद उनकी कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। नौकरशाहों की सुस्ती और नेताओं की बेरुखी ने ग्रामीणों को मजबूर कर दिया कि वे खुद ही सड़क सुधार का बीड़ा उठाएं।

ग्रामवासियों ने हिम्मत दिखाई और जन सहयोग से भामाशाहों की आर्थिक मदद से सड़क पर ग्रेवल डलवाकर उसे दुरुस्त करवाया। असलम खान, न्यूम खान (उर्फ धामु) और आसिफ खान (उर्फ बिल्लू) जैसे लोगों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह घटना जहां ग्रामीणों की एकजुटता और आत्मनिर्भरता की मिसाल है, वहीं प्रशासन और नेताओं की लापरवाही पर करारा तमाचा भी है। आखिर कब तक जनता इन बेपरवाह नुमाइंदों के भरोसे रहेगी? यह पहल साफ बता रही है कि अगर जनता ठान ले, तो वह बिना सरकारी सहायता के भी अपने रास्ते खुद बना सकती है।

Related Articles