स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में एसएफआई ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में एसएफआई ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में मंगलवार को छात्र संगठन एसएफआई ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। सीमा सैनी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन युवाओं के लिए संघर्ष और साहस की मिसाल है तथा हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। पायल नायक ने आजाद के संघर्ष और जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके पथ पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर दीपक कटारिया, रिहान कुरैशी, इशिका प्रजापत, रुकसार, रवि नायक, राहुल नायक, आदित्य, पूजा गुर्जर, रिंकू, सोनू सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।