27 जुलाई 2025 को होगा माधव सेवा सम्मान 2025 का आयोजन
27 जुलाई 2025 को होगा माधव सेवा सम्मान 2025 का आयोजन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झुंझुनूं जिले के जिला संघचालक रहे बृज किशोर अग्रवाल की स्मृति में बने ट्रस्ट बृज स्मृति प्रन्यास के सचिव राजकुमार मोरवाल ने बताया कि प्रन्यास द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवेलकर ‘ गुरू’ के सम्मान में सत्यनिष्ठ राष्ट्रभक्त महानुभावों को दिया जाने वाला पाँचवा पुरस्कार आगामी 27 जुलाई 2025 रविवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा झुंझुनूं जिले के आपातकाल बंदियों जिन्हें राजस्थान सरकार ने लोकतंत्र सैनानी का दर्जा दिया है, को दिया जाएगा।
प्रन्यास के कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि झुंझुनूं के स्काऊट गाईड मैदान में प्रातः 11 बजे होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश चन्द्र अग्रवाल करेंगे एवं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा विशिष्ट अतिथि वक्ता होंगे।
अब तक माधव सेवा सम्मान के चार कार्यक्रम सम्पन्न हुए है जो निम्न प्रकार हैं-पुरस्कार प्राप्तकर्ता विष्णुहरि – डालमिया अश्विनी कुमार, पूज्या दीदी मां ऋतम्भरा पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, पुरस्कार प्रदाता – मा. लालकृष्ण आडवाणी, मा. शान्ता कुमार, राम नाईक, गजेन्द्र सिंह, अध्यक्षता पूज्या दीदी माँ ऋतम्भरा नवरंग लाल टीबड़ेवाल, प्रो. पी. एल. चतुर्वेदी, डॉ. सतीश पूनियाँ।