दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान ने जलनधरी जैसलमेर मे किया वृक्षारोपण
दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान ने जलनधरी जैसलमेर मे किया वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पर्यावरण प्रदूषण, वैश्विक तापवृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) और बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुऐ दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने “पौधा लगाना है, पेड़ बनाना है” के संकल्प के साथ वृक्षारोपण अभियान शुरु किया हुआ है।इस अभियान के अंतर्गत आज सोजियो कि ढाणी जलनधरी जैसलमेर में पौधे लगाये गये और येह संकल्प लिया कि पौधा लगायेगे और दरख्त बनायेगे हैं इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उन्हें पेड़ बनाना और उनकी देखभाल करके एक हरा-भरा और सुरक्षित भारत बनाना है।
पैगंबर हज़रत मुहम्मद का कथन है “जो कोई वृक्ष लगाए, और उससे मनुष्य या जानवर लाभ उठाएं, तो वह उसके लिए सतत पुण्य (सदक़ा-ए-जारिया) बन जाता है।”तफ़सीर कबीर, खंड 6, पृष्ठ 367 यह अभियान एक ओर इस्लामिक परंपरा के अनुसरण का माध्यम है, तो दूसरी ओर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायुमंडल और छायादार वातावरण तैयार करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है। के कार्यकर्ता “प्रकृति को बचाओ” (Save Nature) के विषय पर विभिन्न शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। इस मौके पर संस्था के शैख असलम अत्तारी, इमाम कारी लुकमान साहब ,खमिसे खान ,सुलेमान खान, नवाब खान, राणे खान, शमसेर खा,रेहान, मुहम्मद हुसैनअत्तारी आदि साथ रहे।