बुडानिया गांव में पौधशाला का शुभारंभ, 2100 पौधे निःशुल्क वितरित किए गए
बुडानिया गांव में पौधशाला का शुभारंभ, 2100 पौधे निःशुल्क वितरित किए गए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : ग्राम पंचायत बुडानिया के नेतृत्व में बुधवार को बुडानिया गांव में एक पौधशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 2100 पौधे ग्रामीणों को निःशुल्क वितरित किए गए।ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान सिंह ने बताया कि इस पौधशाला का उद्देश्य गांव को हरा-भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से न केवल वातावरण शुद्ध होगा, बल्कि ग्रामीणों को फल और छाया भी मिलेगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पौधे प्राप्त किए। लोगों ने ग्राम पंचायत के इस पहल की सराहना की और इसे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।इस पौधशाला में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और औषधीय पौधे उपलब्ध हैं। ग्राम पंचायत का लक्ष्य है कि हर साल अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और गांव को एक आदर्श हरा-भरा गांव बनाया जाए।