श्री मंडी कमेटी स्कूल परिसर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
श्री मंडी कमेटी स्कूल परिसर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : श्री मंडी कमेटी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “वन एवं पर्यावरण संरक्षण” तथा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने पौधारोपण कर किया।
इस अवसर पर विधायक जाखल ने कहा कि “पेड़ धरती का श्रृंगार हैं और जीवन का आधार हैं। यदि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति भी हमारी रक्षा करेगी। सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, उनका संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम के संयोजक मनीष शर्मा रहे, जबकि मंच पर मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, सीबीओ अशोक शर्मा, इंद्राज मील, प्रधानाचार्य सरोज, सुरेन्द्र पोरवाल और रामनाथ बांगड़वा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पार्षद बजरंग लाल सैनी, विशम्भर बिल, सीपी जांगिड़, कपिल सैनी, प्रेम गुर्जर, अधिशासी अधिकारी सीताराम कुमावत सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी ने संकल्प लिया और वृक्षारोपण किया।
अभियान को सफल बनाने में महेश जादम, सुमित जग्रवाल, हेमंत सिंह घोडीवारा, आरिफ व्यापारी, चंद्रपाल दुलार, विनोद बिर्ख, बनैसिंह पारीक, संतोष शर्मा, रामप्रताप सैनी, प्रेमपाल दुलार, विमल शर्मा सहित कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।