फतेहपुर के लक्ष्मीनाथ नगर की टंकी 3 घंटे तक ओवरफ्लो:लोगों ने लापरवाही के आरोप लगाए, एईएन बोले- कर्मचारी को पाबंद करेंगे
फतेहपुर के लक्ष्मीनाथ नगर की टंकी 3 घंटे तक ओवरफ्लो:लोगों ने लापरवाही के आरोप लगाए, एईएन बोले- कर्मचारी को पाबंद करेंगे

फतेहपुर : फतेहपुर के लक्ष्मीनाथ नगर में नहरी पानी की सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई है। यहां की पानी टंकी या तो खाली रहती है या फिर ओवरफ्लो होती रहती है। बुधवार को टंकी तीन घंटे तक ओवरफ्लो होती रही, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। स्थानीय समाजसेवी शंकर लाल प्रजापत ने बताया कि ये स्थिति लगातार बनी रहती है। टंकी पर कोई सरकारी कर्मचारी तैनात नहीं है। मोहल्ले के एक व्यक्ति को पानी सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है। बाबूलाल प्रजापत के अनुसार, ये व्यक्ति कई दिनों तक टंकी नहीं भरता। जब भरता है तो सप्लाई नहीं खोलता।

ये टंकी पूरी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र की पानी जरूरत पूरी करती है। प्राइवेट व्यक्ति की मनमानी के कारण कॉलोनी के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। नहरी परियोजना के AEN धर्मपाल कुमावत ने आश्वासन दिया है कि प्राइवेट कर्मचारी को सही समय पर पानी सप्लाई के लिए पाबंद किया जाएगा। उन्होंने मोहल्लेवासियों की समस्या का जल्द समाधान करने का वादा किया है।