राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने दिनेश कुमावत:शपथ लेकर किया कार्यभार ग्रहण किया, बोले- एसोसिएशन की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे
राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने दिनेश कुमावत:शपथ लेकर किया कार्यभार ग्रहण किया, बोले- एसोसिएशन की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे

रींगस : राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई है। रींगस कस्बे के फार्मासिस्ट दिनेश कुमावत को एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ये नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार सैन की सहमति से की गई। प्रदेश महासचिव ललित कुमार प्रजापत ने औपचारिक नियुक्ति पत्र जारी किया। दिनेश कुमावत ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि वे पद की मर्यादा का पूरा ध्यान रखेंगे। साथ ही एसोसिएशन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। कुमावत ने कर्तव्यनिष्ठा से काम करने का संकल्प भी लिया।