युवक पर लेपर्ड का हमला:छाछ लेने जा रहा था, कंधे और गले पर चोट लगी
युवक पर लेपर्ड का हमला:छाछ लेने जा रहा था, कंधे और गले पर चोट लगी

पाटन : पाटन क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में बुधवार को एक लेपर्ड ने युवक पर हमला कर दिया। घटना गंगाराम मंदिर के पास हुई। घायल युवक धर्मराज जिलोवा छाछ लेने जा रहा था। घटना के समय लेपर्ड झाड़ियों में छिपा हुआ था। धर्मराज के पास आते ही उसने अचानक हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर लेपर्ड वहां से भाग गया। हमले में धर्मराज का कंधा और गला घायल हो गया। उसे तुरंत डाबला स्टेशन ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। पाटन रेंजर मुकेश कुमार के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेपर्ड ज्वार के खेत में छिपा हुआ था । टीम को देखकर वह पहाड़ों की तरफ भाग गया। वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।