[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायतीराज कर्मचारियों का प्रदर्शन:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, मानसिक उत्पीडन का आरोप लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

पंचायतीराज कर्मचारियों का प्रदर्शन:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, मानसिक उत्पीडन का आरोप लगाया

पंचायतीराज कर्मचारियों का प्रदर्शन:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, मानसिक उत्पीडन का आरोप लगाया

सरदारशहर : पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन (पंजी.), राजस्थान जयपुर के बैनर तले संगठन पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने ज्ञापन में बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में कार्यरत 16,000 मंत्रालयिक कर्मचारियों के विरुद्ध दमनात्मक एवं मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसका विरोध संगठन ने किया। कर्मचारियों ने मांग की कि पूर्व में हुई उच्च स्तरीय जांच के बावजूद उच्च से निम्न कैडर के अधिकारियों को ही जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अनुचित है। ऐसे में जांच अधिकारियों के स्थान पर अन्य उच्च अधिकारियों को लगाया जाए।

इसके साथ ही पंचायतीराज कर्मचारियों ने अन्य विभागों की भांति वित्त विभाग के नियमों एवं बजट घोषणा 2025 के अनुसार समानवृति कैडर पुनर्गठन तथा पदोन्नति के उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए पत्रावली को शीघ्र वित्त विभाग को भिजवाने की मांग की।

ज्ञापन में ग्राम पंचायतों में लेखों की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समान संवर्ग कनिष्ठ सहायक पद पर कार्य विभाजन का आदेश जारी करने तथा पंचायतीराज के समस्त संवर्गों को न्यायपूर्ण परिलाभ देने की मांग भी शामिल रही। इस मौके पर रणजीत सारण, मुकेश मीणा, कोजाराम गोदारा, किशन सिंह, चन्द्रप्रकाश पारीक, शिवपाल जोशी, अनील मीणा, विनोद नायक, पूनम सिंह, जयकिशन मीणा, महेन्द्र कुमार पारीक सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles