[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी:कैडर पुनर्गठन की मांग पर छठे दिन भी कोर्ट का कामकाज ठप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

राजस्थान में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी:कैडर पुनर्गठन की मांग पर छठे दिन भी कोर्ट का कामकाज ठप

राजस्थान में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी:कैडर पुनर्गठन की मांग पर छठे दिन भी कोर्ट का कामकाज ठप

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर फतेहपुर की तीनों अदालतों में कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को लगातार छठे दिन भी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश रखा। न्यायिक कर्मचारी नवल सोनी ने बताया कि सरकार ने कैडर पुनर्गठन का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हड़ताल के कारण तीनों अदालतों में न्यायिक कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। जमानत और दस्तावेज सत्यापन जैसे जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार को ज्ञापन और प्रस्ताव भेजे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण वकीलों और वादकारियों को बिना काम के वापस लौटना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन में नवल सोनी, सुभाष चंद्र, मख्खन लाल सैनी, संदीप मीणा, ओमप्रकाश, गोपी, सुरेंद्र, कमलेश, मोहम्मद सोयल, रविंद्र, कैलाश, करिश्मा चौहान, सतीश और ओमप्रकाश सहित सभी न्यायिक कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles