सीकर में 7.22 ग्राम MDMA के साथ 2 गिरफ्तार:कोचिंग स्टूडेंट्स को बेचते थे नशा; 1800-2000 रुपए 1 ग्राम की कीमत
सीकर में 7.22 ग्राम MDMA के साथ 2 गिरफ्तार:कोचिंग स्टूडेंट्स को बेचते थे नशा; 1800-2000 रुपए 1 ग्राम की कीमत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इन्होंने शहर में नाकाबंदी के दौरान MDMA के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के अनुसार 22 जुलाई को रामपुरा रोड देव गैस गोदाम के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नाकाबंदी देखकर दो लड़के वहां से भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 7.22 ग्राम MDMA (नशा) मिला। ऐसे में दोनों आरोपी आशीष निठारवाल (21) पुत्र बलबीर सिंह जाट निवासी अगुणा बास और लक्की (22) पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी तासर बड़ी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपियों को सुजानगढ़ का एक युवक MDMA देकर जाता था। आशीष और लक्की सीकर में इसे कोचिंग स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे। आरोपी 1 ग्राम MDMA के बदले 1800 से 2000 रुपए लेते थे। इस कार्रवाई में डीएसटी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव, ASI दशरथ सिंह, कॉन्स्टेबल शंकरलाल, डीएसटी टीम के हरीश कुमार, विजयपाल सहित अन्य की भूमिका रही।