गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान पीजी कक्षाएं शुरू करने की मांग:एसएफआई ने प्राचार्य को सौंपा 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन, कहा- एनसीसी भी शुरू की जाए
गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान पीजी कक्षाएं शुरू करने की मांग:एसएफआई ने प्राचार्य को सौंपा 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन, कहा- एनसीसी भी शुरू की जाए

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्थित कमला मोदी महिला राजकीय काॅलेज में एसएफआई के राज्यव्यापी आह्वान पर छात्र संगठन ने प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला संयुक्त सचिव किरण सैनी के नेतृत्व में दी गई 9 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से छात्र संघ चुनाव बहाल करने, नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने और रिक्त शैक्षणिक पदों को भरने की मांग शामिल है।
ईकाई अध्यक्ष कशिश ने बताया कि विज्ञान वर्ग में स्नातक के बाद अधिकतर छात्राएं या तो पढ़ाई छोड़ देती हैं या फिर भारी फीस देकर निजी कॉलेजों में पढ़ती हैं। ईकाई महासचिव तीजा वर्मा ने कहा कि पूर्व में अनिश्चितकालीन धरना और रोड जाम के बाद प्रशासन ने नए सत्र में विज्ञान वर्ग में पीजी और एनसीसी शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अन्य प्रमुख मांगों में सोसाइटी एक्ट के तहत खोले गए कॉलेजों का सरकारीकरण, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करना, वाणिज्य वर्ग में पीजी कक्षाएं शुरू करना और शारीरिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति शामिल हैं। छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि मांगें न मानी गईं तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।