श्रीमाधोपुर में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल:बोले- कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर ढाई साल से इंतजार रहे, अब आंदोलन को मजबूर, कोर्ट कार्य ठप
श्रीमाधोपुर में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल:बोले- कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर ढाई साल से इंतजार रहे, अब आंदोलन को मजबूर, कोर्ट कार्य ठप

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में न्यायिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कोर्ट कार्य पूरी तरह बाधित हैं। कर्मचारी 18 जुलाई से कोर्ट परिसर में धरने पर बैठे हैं। वे कैडर पुनर्गठन की मांग कर रहे हैं। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के शिंभू गढवाल और नंदकिशोर शर्मा के अनुसार, राजस्थान हाईकोर्ट ने करीब ढाई साल पहले कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हड़ताल के कारण आम जनता को न्याय पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय तक इंतजार करने के बाद उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है। बुधवार को भी कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।