ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख ठगने वाला गिरफ्तार:साइबर पुलिस ने श्रीगंगानगर से किया अरेस्ट, ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर की वारदात
ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख ठगने वाला गिरफ्तार:साइबर पुलिस ने श्रीगंगानगर से किया अरेस्ट, ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर की वारदात

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 22 लाख 30 हजार की ठगी के आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी श्रीगंगानगर से की गई है। कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद मीणा के सुपरविजन में ये कार्रवाई की गई।
आरोपी ने एक व्यक्ति से ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिलाने के नाम पर 22 लाख 30 हजार ठगी की थी। मामले में शामिल महिला आरोपी को चंचल सैनी को पहले गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया यह कार्रवाई डिप्टी साइबर क्राइम थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा के नेतृत्व में की गई। मीणा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी। जिस पर टीम ने तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे हुई ठगी की वारदात
मामले में पीड़ित राकेश ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी, कि कुछ लोगों ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए मुनाफे झांसा दिया गया। मुनाफे का झूठा आंकड़ा दिखाकर निवेश के लिए उकसाते रहे और अलग-अलग माध्यमों से कुल 22 लाख 30 हजार रुपए की ठगी कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके गिरोह के लोग फर्जी वेबसाइट, वॉट्सऐप चैट, कॉल और लिंक के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे थे।
आरोपी के खाते में मिले 4 लाख रुपए
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी धर्मपाल के बैंक खाते में ठगी की राशि में से करीब 4 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता लगाया और उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी धर्मपाल पुत्र ईशरसिंह जाति रायसिख, उम्र 42 वर्ष, निवासी 4 एफडी, रायसिंहनगर थाना गजसिंहपुर जिला श्रीगंगानगर है। पुलिस ने उसे गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है, जिससे आगे अन्य ठगों और नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है।
पहले गिरफ्तार हो चुकी है महिला आरोपी
मामले में पहले एक अन्य आरोपी महिला चंचल सैनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस को संदेह है कि यह एक संगठित साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा हैं, जिसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
ये रहे टीम में शामिल
साइबर क्राइम झुंझुनूं के थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा (आरपीएस), हेड कॉन्स्टेबल मनेश कुमार (एचसी-2569), कॉन्स्टेबल रोहिताश कुमार (506) और कॉन्स्टेबल मनीष कुमार (1325) शामिल रहे।
सावधानी बरतने की अपील
साइबर थाना प्रभारी डिप्टी रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि आरोपी धर्मपाल के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी अनजान लिंक या कॉल के जरिए निवेश के लालच में नहीं आएं और ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।