पाटन के बिहार गांव में एजुकेशन वर्कशॉप:नई शिक्षा नीति में FLN आधारित शिक्षण पर दिया जोर, बाल केंद्रित शिक्षा पर चर्चा
पाटन के बिहार गांव में एजुकेशन वर्कशॉप:नई शिक्षा नीति में FLN आधारित शिक्षण पर दिया जोर, बाल केंद्रित शिक्षा पर चर्चा

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम बिहार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को FLN (Foundational Literacy and Numeracy) आधारित क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारी अशोक कुमार बबेरवाल (प्राचार्य), क्लस्टर दक्ष प्रशिक्षक हवासिंह यादव (प्राचार्य) और ब्लॉक आरपी अशोक कुमार यादव ने उपस्थित शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिक्षा को बाल-केंद्रित बनाने पर ज़ोर
ब्लॉक आरपी अशोक कुमार यादव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए नामांकन वृद्धि और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। प्रशिक्षक हवासिंह यादव ने नई शिक्षा नीति (NEP) की दिशा में FLN आधारित शिक्षण को अहम बताते हुए कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली को बाल केंद्रित और अधिगम आधारित बनाना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों के मूलभूत भाषा और गणित कौशल पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता
कार्यशाला में क्षेत्र के कई शिक्षक शामिल हुए और FLN से जुड़ी गतिविधियों व रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित शिक्षकों ने विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।