रींगस में बौद्ध धम्म प्रशिक्षण शिविर का समापन:बौद्ध अनुयायियों ने दिया प्रेम और भाईचारे का संदेश
रींगस में बौद्ध धम्म प्रशिक्षण शिविर का समापन:बौद्ध अनुयायियों ने दिया प्रेम और भाईचारे का संदेश

रींगस : रींगस और धीरजपुरा में शांति शिक्षा विहार सूरतगढ़ की टीम द्वारा दो दिवसीय बौद्ध धम्म प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। शिविर का संचालन दिल्ली यूनिवर्सिटी से आए भंते निब्बाण पथिक के सानिध्य में हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी बौद्ध ने की। शिविर के मुख्य अतिथि महेश जेडी जाखड़ थे।
धीरजपुरा के गोपाल गुरावा ने बताया कि शिविर में समाजसेवियों और बौद्ध अनुयायियों ने बौद्ध दर्शन का ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने सामाजिक समानता, ध्यान और प्रेमपूर्वक जीवन जीने की शिक्षा ली। साथ ही आपसी भाईचारे, करुणा और शांति के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन अंबेडकर समिति रींगस के अध्यक्ष संदीप डंडिया ने किया।
ये रहे मौजूद
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश जेडी जाखड़ और विशिष्ट अतिथि अतुल जाटावत, पंकज पालीवाल, नरसाराम गौरा,संदीप डंडिया, सुखबीर सिंह, सीताराम ऐचरा और हरीश काजल रहे।