लक्ष्मणगढ़ की तीनों अदालतों में कामकाज ठप:न्यायिक कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन की मांग पर आंदोलन जारी, पांच दिन से कर रहे हड़ताल
लक्ष्मणगढ़ की तीनों अदालतों में कामकाज ठप:न्यायिक कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन की मांग पर आंदोलन जारी, पांच दिन से कर रहे हड़ताल

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को भी कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर कार्य का बहिष्कार किया। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर लक्ष्मणगढ़ की तीनों अदालतों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। न्याय की आस में पहुंचे वादकारी यहां-वहां भटकते नजर आए। कोर्ट में केवल अत्यावश्यक मामलों का ही निपटारा हो सका जबकि बाकी सभी मामलों की फाइलें लंबित पड़ी रही। इससे अधिवक्ता और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के तहसील संयोजक रणवीर भास्कर ने बताया कि जब तक सरकार न्यायिक कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर के सामने नारेबाजी कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में संजय कुमार, मनीष वर्मा, संदीप, सुरभि महला, नेहा मीणा, राकेश कुमार, अली हसन, सुरेन्द्र कुमार, पंकज शर्मा सहित अन्य न्यायिक कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।