[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में पिक्चर ट्यूब के नाम पर लाखों ठगे, 2-गिरफ्तार:40 से 50 लाख रुपए मिलने का झांसा दिया, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में पिक्चर ट्यूब के नाम पर लाखों ठगे, 2-गिरफ्तार:40 से 50 लाख रुपए मिलने का झांसा दिया, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

सीकर में पिक्चर ट्यूब के नाम पर लाखों ठगे, 2-गिरफ्तार:40 से 50 लाख रुपए मिलने का झांसा दिया, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

सीकर : सीकर में पुराने टीवी की पिक्चर ट्यूब के नाम पर धोखाधड़ी करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों 8 महीनों से फरार थे। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के अनुसार- 25 नवंबर 2024 को सुरेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया। बताया कि करीब 20 से 25 दिन पहले उनके पास दो लड़के आए। दोनों लड़के खेती के औजार लेने आए थे। दोनों ने कहा- कोई पुराना ब्लैक एंड व्हाइट टीवी है तो उसमें से पिक्चर ट्यूब निकालकर आपको अच्छा पैसा दिला देंगे। सुरेश शर्मा ने एक बार मना कर दिया, लेकिन दोनों लड़कों ने बार बार फोन किया। दोनों ने लालच दिया कि वह पिक्चर ट्यूब 40 से 50 लाख में बेच देंगे।

बिजनेस में शामिल होने का लालच दिया

सुरेश ने रिपोर्ट में बताया- आरोपियों ने अपने बिजनेस में मुझे शामिल होने का लालच दिया। इसके बाद दोनों ने 11 लाख रुपए लिए। फिर सुरेश को अपने साथ रैवासा जाने वाली सड़क पर लेकर गए और वहां उन्हें पिक्चर ट्यूब दे दी। फिर आरोपियों ने कहा कि पिक्चर ट्यूब को अपने पास रखो। एक से दो दिन में आपको 40 से 50 लाख रुपए दिला देंगे। इसके बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। सुरेश ने जब अपने स्तर पर मालूम किया तो पता चला कि पिक्चर ट्यूब किसी काम की नहीं है और उनके साथ ठगी हुई है।

दोनों 8 महीने से फरार थे

पुलिस ने आरोपियों को आईडेंटिफाई किया। दो आरोपी सुरेंद्र और मुकेश पिछले करीब 8 महीने से फरार चल रहे थे। इस बीच अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुरेंद्र बावरी(24) पुत्र शिवपाल बावरी निवासी चैनपुरा सीकर शहर में है, जिसे पीछा कर पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी मुकेश बावरिया (21) पुत्र धूड़ाराम निवासी ढाणी बोराणा को नीमकाथाना में दबिश देकर पकड़ा।

दोनों आरोपी लगातार अपने डेरे बदलते रहते हैं। मोबाइल नंबर भी चेंज करते रहते हैं, जिससे पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सके। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल संत कुमार, कॉन्स्टेबल मामराज की विशेष भूमिका रही। इनके अलावा टीम में कॉन्स्टेबल रोहिताश, दिनेश, मनोज और देवीलाल शामिल रहे।

Related Articles