फतेहपुर के खोटिया स्कूल में हरियाली की पहल:51 छायादार पौधे लगाए, ग्लोबल वार्मिंग को लेकर जताई चिंता
फतेहपुर के खोटिया स्कूल में हरियाली की पहल:51 छायादार पौधे लगाए, ग्लोबल वार्मिंग को लेकर जताई चिंता

फतेहपुर : फतेहपुर में मंगलवार को शहीद बाघसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोटिया में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग और ऑक्सीजन ईको लीफ फाउंडेशन ने मिलकर 51 छायादार पौधे लगाए। वन विभाग के अधिकारी नरेंद्र सिंह राजपूत ने ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना जरूरी है।
कार्यक्रम का नेतृत्व वन विभाग के नरेंद्र सिंह राजपूत, राकेश पटवारी, फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल बलारा ने किया। इस मौके पर फाउंडेशन के सचिव एडवोकेट भरत शर्मा, व्याख्याता मंजू देवी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, कर्मवीर सिंह, शिक्षक निरंजन शर्मा, दीपाराम, मनोज, कंप्यूटर शिक्षक राजेश शर्मा और वन विभाग के राजेश ढाका सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।