[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणवी डांसर के पति ने VIDEO जारी किया:बोला- नारनौल थाने में उसने मुझे पीटा; सपना का दावा- SHO के कहने पर थप्पड़ मारे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

हरियाणवी डांसर के पति ने VIDEO जारी किया:बोला- नारनौल थाने में उसने मुझे पीटा; सपना का दावा- SHO के कहने पर थप्पड़ मारे

हरियाणवी डांसर के पति ने VIDEO जारी किया:बोला- नारनौल थाने में उसने मुझे पीटा; सपना का दावा- SHO के कहने पर थप्पड़ मारे

नारनौल : हरियाणा के नारनौल थाने में डांसर सपना शर्मा के हंगामे पर उनके पति कमल शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि सपना ने उन पर और उनके परिवार पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा- थाने में सपना और उनके परिजनों ने मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट की है। हमने कुछ नहीं किया।

इसके अलावा उन्होंने वीडियो में कहा है कि उन्हें जान का खतरा है। उनके बड़े भाई (सपना के जेठ) नीरज शर्मा ने सपना और उनके परिजनों के खिलाफ सिटी थाने में एक शिकायत दे दी है। इसमें मामले में कार्रवाई और पुलिस सिक्योरिटी की मांग की गई है।

बता दें कि डांसर ने पति और ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत वह पहले ही थाने में दे चुकी हैं। उनका कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, नारनौल में शुक्रवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि महिला थाने में SHO के कहने पर उन्होंने पति कमल को थप्पड़ मारे थे। जबकि, सास के अपशब्द कहने पर उनकी कहासुनी हुई थी।

सपना शर्मा की 2 मार्च 2024 को अटेली के रहने वाला कमल शर्मा से शादी हुई थी। - फाइल फोटो
सपना शर्मा की 2 मार्च 2024 को अटेली के रहने वाला कमल शर्मा से शादी हुई थी। – फाइल फोटो

सपना के पति ने वीडियो में क्या-क्या कहा…

  • पुलिस ने फोन कर थाने बुलाया: सपना के आरोपों पर दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले पति कमल ने वीडियो जारी कर कहा- मैं सबको बताने आया हूं कि 17 जुलाई को हमारे साथ महिला थाने में क्या-क्या हुआ? मेरे पास 13 जुलाई को महिला थाने से फोन आया कि आपके ससुरालवालों ने दहेज का सामान वापस मंगाया है।
  • सपना को सामान लेने के लिए बुलाया गया: कमल ने कहा- मैं 17 जुलाई को महिला थाने पहुंच गया। अपने साथ वह सामान भी ले गया, जो शादी में मुझे मिला था। उसके बाद महिला थाने से सपना को फोन किया गया कि आपके ससुराल वाले आ गए हैं। आपने जो सामान मंगवाया था, वह वापस आ गया है। आप आ जाओ। इसके बाद ससुराल से 7-8 लोग आ गए। इनमें सपना के अलावा उनकी मां प्रवीण शर्मा, चाचा भारत बोहरा, सपना का भाई व अन्य लोग थे।
  • थाने में धमकाया, परिवार डर गया: कमल ने बताया- जब सपना पुलिस के कहने से भी नहीं मानी और मारपीट करती रही तो मेरा पूरा परिवार डर गया। हमें लगा कि आज ये लोग हमें थाने से भी बाहर नहीं जाने देंगे, क्योंकि सपना धमकी दे रही थी कि आज वह मुझे यहीं पर जान से मार देगी और वापस जाने नहीं देगी। तब मैंने डायल-112 पर फोन कर बाहर से पुलिस बुलाई।
  • थाने में दी लिखित शिकायत: पति कमल ने कहा है कि थोड़ी देर में डायल-112 की पुलिस थाने में आई। उसमें से एक पुलिसकर्मी ने कहा कि आपके साथ जो-जो हुआ है, उसके बारे में पूरी जानकारी दो। इसकी एक लिखित शिकायत भी सिटी थाने में दो। इसके बाद भाई नीरज ने सिटी थाने में एक लिखित शिकायत दी।
  • मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा: कमल ने कहा- मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है। महिला थाने में जो सीसीटीवी फुटेज है, उसे निकाला जाए। उसके आधार पर जांच की जाए और सपना व उसके परिजनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
  • एक करोड़ रुपए की डिमांड कर चुकी: कमल शर्मा ने वीडियो में कहा- 16 मई को जब मैं एडीआर सेंटर में काउंसलिंग के लिए गया तो वहां से मुझे निकालने के लिए थाने में एक झूठी एप्लिकेशन दी थी। उसके बाद सपना ने कहा था कि मुझे एक करोड़ रुपए दे दो। नहीं तो मैं तुम्हें ऐसे ही मुकदमे कर परेशान करूंगी। इसके बाद मैंने एसपी ऑफिस में भी एक शिकायत देकर मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की बात बताई थी।

थाने में बयान दर्ज कराने बुलाए गए थे दोनों पक्ष दरअसल, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज होने के बाद बीते गुरुवार को नारनौल के महिला थाने में डांसर सपना शर्मा और उनके ससुराल वालों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान थाने में हंगामा हुआ। डांसर का आरोप है कि सास ने उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहे, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई। SHO ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।

इस दौरान डांसर SHO से भी उलझती नजर आईं। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। डांसर ने जांच अधिकारी पर सही से जांच न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सबूत और वीडियो हैं, फिर भी पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही।

हालांकि, इस बारे में महिला थाना प्रभारी मंजुषा ने बताया था कि पुलिस पर लगाए सारे आरोप गलत हैं। उल्टा सपना ने थाने में आते ही हंगामा कर दिया था। पुलिस निष्पक्ष होकर मामले की जांच कर रही है।

सपना ने ससुरालवालों पर ये आरोप लगाए हैं…

  • दहेज के लिए परेशान कर रहा था पति: 4 फरवरी 2025 को नारनौल के महिला थाने में दी शिकायत में डांसर सपना शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 2 मार्च 2024 को अटेली में कमल शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति दहेज के लिए परेशान करने लगा था। मेरा जेठ नीरज और जेठानी मधुबाला भी मुझे परेशान कर रहे थे।
  • दूसरी महिलाओं की तस्वीरें दिखाकर दोस्त बताया था: सपना ने बताया- मेरा पति मुझे शराब पीकर बार-बार पीटता था। वह दूसरी औरतों की तस्वीरें दिखाकर मुझसे कहता था कि ये मेरी दोस्त हैं। इसके बाद वह मुझे दहेज लाने के लिए कहता था। जब मैं इनकार करती तो मुझे पीटने लगता था।
  • सास-जेठ ने पीटा, पति बोला- यहां तो ऐसा ही होगा: शिकायत में डांसर ने बताया- 28 मई 2024 को मेरी सास ने मुझे पीटा। इसके बाद जेठ नीरज ने भी मुझे पीटा और मेरे पेट में लात मार दी। इसके बारे में जब मैंने पति को बताया तो उसने कहा कि यहां तो ऐसा ही होगा। 10 लाख रुपए लेकर आ।
  • मेरे सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कराए: सपना ने कहा- शादी से पहले मेरे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अकाउंट थे, जिनमें साढ़े 8 लाख फॉलोअर्स थे। जब मेरी शादी हुई तो ससुरालियों ने कहा कि अकाउंट डिलीट करने होंगे। शादीशुदा जिंदगी में कोई दिक्कत न हो, इसलिए मैंने ये अकाउंट डिलीट कर दिए।

Related Articles