बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने किया विरोध
बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने किया विरोध

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ भारतीय किसान संघ ने प्रदेश में बिजली के लगायें जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ओर बिजली के स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग की। भारतीय किसान संघ के लक्ष्मणगढ़ तहसील अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने आज उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मोहरसिंह मीणा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे जो ना तो जनता ओर ना ही विभाग के हित में है। गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान से पहले विद्युत विभाग ने स्पॉट बिलिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से बिलिंग मशीने खरीदी थी। ओर अब बिजली के स्मार्ट मीटर से सीधे रीडिंग सर्वर में लाने के नाम पर अतिरिक्त खर्च किया जा रहा है। जो सीधा-सीधा जनता की जेब पर असर पड़ेगा। संघ ने बिजली के स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग करते हुए कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो संघ को बड़ा आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।