अधिशासी अधिकारी जिन्दल हुए एपीओ
अधिशासी अधिकारी जिन्दल हुए एपीओ

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिला खाटूश्यामजी में सवाई शासन विभाग जयपुर द्वारा आज एक आदेश जारी कर खाटूश्यामजी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कुमार जिंदल को एपीओ कर दिया गया है। उन्हें अपनी कार्यशैली में शिथिलता और लापरवाही बरतने के आरोप में उपयोग किया गया है खाटूश्यामजी में नाली सड़कों की सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने, सरकार के विकास कार्यों को अमली जामा नहीं पहनाने, खराब स्ट्रीट लाइटें , बार-बार विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिका के कनेक्शन काटे जाने, और खाटूश्यामजी में वेंडिंग और नॉन वेडिंग एरिया घोषित नहीं करने सहित अनेक मामलों को लेकर शिकायतों के चलते एपीओ किया गया है ।