[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छात्रा बनकर बसों में चोरी, दस लाख के गहने बरामद:नवलगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, यात्रियों को बातों में उलझाकर करती थी वारदात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

छात्रा बनकर बसों में चोरी, दस लाख के गहने बरामद:नवलगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, यात्रियों को बातों में उलझाकर करती थी वारदात

छात्रा बनकर बसों में चोरी, दस लाख के गहने बरामद:नवलगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, यात्रियों को बातों में उलझाकर करती थी वारदात

नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने बस और ऑटो में यात्रियों से चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। ये महिला बसों में कॉलेज छात्रा बनकर चढ़ती थी और फिर यात्रियों को बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम देती थी। आरोपी से दस लाख के सोने के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 2 जुलाई को चूरू निवासी धर्मेन्द्र अपनी पत्नी के साथ जयपुर जाने के लिए नवलगढ़ बस स्टैंड पर उतरे थे। रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो में बैठते समय पतासियों के लिए पैसे निकालने पर उन्हें पता चला कि पर्स से जेवरात गायब हैं। इनमें सोने के झुमके, गले का हार सेट और सोने-चांदी की अंगूठियां शामिल थीं।

जिस पर उन्होंने मामला दर्ज करवाया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर वृताधिकारी राजवीर सिंह और थानाधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। हेड कांस्टेबल हरिसिंह ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामले में एक महिला की पहचान हुई। जिस पर पुलिस ने 20 जुलाई को लोहारू निवासी सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉलेज छात्रा बनकर बस और ऑटो में यात्रियों से घुल-मिल जाती थी। मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाती थी।

Related Articles