डोटासरा बोले-पहली कैबिनेट में नीमकाथाना जिला घोषित होगा:संविधान बचाओ सभा में बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले-झूठ बोलकर सत्ता में आए
डोटासरा बोले-पहली कैबिनेट में नीमकाथाना जिला घोषित होगा:संविधान बचाओ सभा में बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले-झूठ बोलकर सत्ता में आए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से जगह-जगह संविधान बचाओ सभा का आयोजन किया जा रहा है। सीकर के नीमकाथाना में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में नीमकाथाना जिला बनाने के साथ नीमकाथाना को नगर परिषद बनाया जाएगा।
पीसीसी चीफ के नीमकाथाना पहुंचने पर विधायक सुरेश मोदी ने उनका स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि देश का संविधान खतरे में है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। किसानों को छलकर कर्ज में डुबोया गया है।

नीमकाथाना को जिला बनाने का दावा
पीसीसी चीफ ने कहा कि -डबल इंजन की सरकार ने नीमकाथाना की जनता के साथ धोखा किया है। नीमकाथाना ज़िले की माँग सालों पुरानी है और पिछली सरकार में इसे स्वीकृति भी मिल चुकी थी, मगर भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त कर दिया। इसके साथ ही नगरपरिषद को समाप्त कर नगरपालिका बना दिया गया, जो जनता का सीधा अपमान है। डोटासरा ने घोषणा की कि 2028 में कांग्रेस की सरकार बनने पर, पहली कैबिनेट मीटिंग में नीमकाथाना को ज़िला घोषित किया जाए।
पीएम और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
अपने दौरे के दौरान पीसीसी चीफ ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा-11 साल से केंद्र में मोदी जी हैं। 11 साल में क्या किया। पिछले 1 साल से तो प्रधानमंत्री विदेश में ही रहे हैं। मोदी जी दिल्ली में प्रवेश करते हैं तो आरएसएस का, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का झगड़ा, नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के दबाव से उनका दिमाग खराब हो जाता है और वह फिर विदेश का ट्यूर बनाकर चले जाते हैं और छोटे-छोटे देशों में मेडल पहनकर आ जाते हैं।

राजस्थान सरकार पर साधा निशाना
डोटासरा ने कहा-राजस्थान में डेढ़ साल से जो पर्ची की सरकार बनी है। जिसने एक भी रुपए का काम नहीं किया। झूठ बोलकर के लोगों को बरगला करके भाजपा सत्ता में आई और आज पर्ची का मुख्यमंत्री दिल्ली से पर्ची आती है तो फाइल पर साइन करता है। उसके अलावा अपने विवेक से कोई साइन नहीं करता।