सीएलआर चौक उत्थान समिति ने किया वृक्षारोपण: एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया हरियाली का महत्व
सीएलआर चौक उत्थान समिति ने किया वृक्षारोपण: एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया हरियाली का महत्व

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी में सोमवार को सीएलआर चौक उत्थान समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीएलआर सर्किल, लोहारू बाईपास और चिड़ावा बाईपास रोड के पास आम नागरिकों की भागीदारी से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने मरुस्थलीय क्षेत्र में वृक्षों की भूमिका और हरियाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए समाज को जागरूक होकर अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीआईडी अधिकारी विजय ढाका ने भी समिति के इस प्रयास की सराहना की और युवाओं से अधिक संख्या में ऐसे अभियानों से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष विनोद अलड़िया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “समिति भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक व पर्यावरणीय कार्यों को लगातार जारी रखेगी।”
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन होशियार सिंह, नरेंद्र मंडाड, धर्मेंद्र नेहरा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और वृक्षारोपण जैसे प्रयासों को सामाजिक ज़िम्मेदारी बताया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हजारी लाल सुनिया ने कुशलता से किया और अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ललित ढंढवाल, मोहम्मद इकबाल खान, कपिल सैन, दिनेश दूलड़, अविनाश गुप्ता, ओमप्रकाश सैनी, यासिन खान, डॉ. नवीन ठोलिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।