[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हंसासरी विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हंसासरी विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

नामांकन जागरूकता रैली से गूंजा गांव, शिक्षा के प्रति दिखा उत्साह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हंसासरी में सत्र 2024–25 के दौरान उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को माला पहनाकर, मिठाई वितरित कर तथा राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि पूरे गांव और विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगे भी इसी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

नामांकन रैली बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय द्वारा गांव में नामांकन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में डीजे, घोड़ी, बैनर एवं नारों के साथ स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकित करवाने हेतु प्रेरित किया गया।

सामूहिक सहभागिता से बढ़ा कार्यक्रम का गौरव
इस आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ, अनेक अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे प्रयासों को शिक्षा के प्रचार-प्रसार की दिशा में प्रेरणादायक बताया।

Related Articles