सैनिक स्वाभिमान संकल्प यात्रा दूसरे चरण में सालासर पहुंच कर, सालासर बालाजी के चरणों में धोक लगाकर यात्रा की शुरुआत किया
सैनिक स्वाभिमान संकल्प यात्रा दूसरे चरण में सालासर पहुंच कर, सालासर बालाजी के चरणों में धोक लगाकर यात्रा की शुरुआत किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर पहुंचने पर यात्रा में चल रहे पूर्व सैनिकों का सरदारशहर टीम द्वारा भव्य, जोरदार हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया। यह सैनिकों की तीसरी एतिहासिक यात्रा है, जो लगभग 3000 किलोमीटर की यात्रा है। जो की बाड़मेर से शुरू होकर चिड़ावा जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सैनिकों की 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है। इनमें पुनर्वास नियम 1988 में हुई विसंगति को दूर करवाना, आर्मी (पचमढ़ी, म. प.) की डिग्री के खिलाफ लगी SLP को सुप्रीम कोर्ट से हटवाना, वनरक्षक भर्ती में पूर्व सैनिकों को शारीरिक दक्षता में छूट मिले उसके नियमों में संशोधन करवाना और साथ ही जो सैनिकों के साथ आए दिन हो रहे अमानवीय व्यवहार पर लगाम लगे इसके लिए विशेष कानून बनवाना। साथ ही पेंशन संबंधित समस्याओं का समाधान, सैनिक एकता और सामाजिक सुधार बनाए रखना तथा आठवीं वेतन आयोग के लिए सुझाव लेना शामिल है।
इस यात्रा का नेतृत्व कप्तान किशनलाल चौधरी टोंक और सत्येंद्र मांजू झुंझुनूं से कर रहे हैं। यात्रा में शामिल होने वाले पूर्व सैनिकों में सुरेश शर्मा (भांगीवाद), कप्तान भरतराज, सुबे. अनिल भालोठिया, हव. हरलाल, हव. जयसिंह, हव. दिलिप शर्मा शामिल हुए है
सरदारशहर से शामिल होने वाले सेवानिवृत्त सैनिकों में सूबे. मुलसिहं, सूबे. भगवान, सूबे. सोहन, सूबे. नोरंग, सूबेदार प्रभु, हव. पुनम, हव. खुर्शीद, हव. रखुदिन, हव. कमांडो मोहनलाल, हव. सोमपुरी, मारकोस कमांडो राधाकिशन पोटलिया, कमांडो राजु गुर्जर, चीफ पेटी ऑफिसर रामस्वरूप, हव. भेरु खान, हव. मनीराम, हव. ऊदराम, JWO भवानी, हव. सलीम सहीत गौरव सेनानी उपस्थित हुए।