जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा व स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा व स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने डीओआईटी वीसी सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक व स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में बरसात को लेकर संसाधनों व व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन करें। इस बार जिले में औसत से अधिक बरसात हुई है। इसलिए बरसात की संभावनाओं को देखते हुए समुचित प्रबंध करें और आवश्यक संसाधनों की आवश्यकताएं आदि की सूचना दें ताकि समुचित पूर्ति की जा सके। इसी के साथ बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में दुर्घटनाओं आदि से पशुधन, जान-माल आदि नुकसान के मुआवजा के लिए एसडीआरएफ एवं सीएमआरएफ के तहत रिपोर्ट करें ताकि नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई व सीएमओ से संबंधित प्रकरणों को लेकर कहा कि सभी अधिकारी प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में निस्तारण करें।
प्रकरणों में डिस्पोजल टाइम कम करते हुए संतुष्टि स्तर को बढ़ाएं। शासन-प्रशासन इन प्रकरणों को लेकर गंभीर है। इसलिए संवेदनशीलता से इन प्रकरणों का समुचित निस्तारण करें जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों एवं नगरनिकाय अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र में बनाए गए रिचार्ज स्ट्रक्चर का समुचित डॉक्यूमेंटेंशन किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग के पोर्टल पर अद्यतन जानकारी रखें व विभागीय गतिविधियों के बारे में स्पष्ट रहें। विभाग से संबंधित गतिविधियों का समुचित एनालिसिस करते हुए समुचित क्रियान्विति की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में हरियालो राजस्थान अभियान अंतर्गत आयोजित की जाने वाले गतिविधियों में सभी विभाग अधिकारी समुचित कार्यवाही करें। सभी उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि अभियान से संबंधित पोर्टल पर दर्ज किए जाने वाले डाटा सही एवं स्पष्ट हो। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी गंभीरता बरतें और कार्यों की समुचित मॉनीटरिंग करें।उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी विभागीय दायित्वों का समुचित निर्वहन करें।
विभाग स्तर पर की जाने वाली तैयारियों के लिए अभी से ही अभ्यास करें ताकि एनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी अधिकारी टीम को मुस्तैद करें और सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे करें। जिला कलक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत एक्टिव किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, जल भराव क्षेत्रों में बनाए जा रहे रिचार्ज स्ट्रक्चर, घर-घर कचरा संग्रहण, विधायक व सांसद निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना सहित विभिन्न गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, एडीपीएस नरेश टुहानिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा वीसी के जरिए उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।