उड़ीसा की छात्रा सोम्याश्री की मौत के विरोध में AIDYO ने जताया आक्रोश, पिलानी में कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि
उड़ीसा की छात्रा सोम्याश्री की मौत के विरोध में AIDYO ने जताया आक्रोश, पिलानी में कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : फकीर मोहन स्वायत्त कॉलेज, बालासोर (उड़ीसा) की छात्रा सोम्याश्री की संदिग्ध व पीड़ादायक मौत के मामले ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है। कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न व लगातार धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या करने को विवश हुई छात्रा की मौत को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) की पिलानी इकाई ने सोमवार को चांडक मार्ग पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने इस दर्दनाक घटना को महिला सुरक्षा पर सीधा हमला बताते हुए दोषी प्रोफेसर व प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शन के दौरान AIDYO कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर 1 मिनट का मौन रखकर मृतक छात्रा सोम्याश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के प्रतिनिधि विष्णु वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह घटना न केवल छात्रा के जीवन के साथ अन्याय है बल्कि पूरे समाज और व्यवस्था पर सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि पीड़िता द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी, जिससे उसकी जान चली गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि अश्लील वेबसाइटों, सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता व बढ़ती नशाखोरी पर कठोर कदम उठाए जाएं ताकि युवाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में नागरिकों और युवाओं की भागीदारी रही। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में दीपक वर्मा, ईश्वर आलड़िया, नीरज रखेजा, पवन, महावीर प्रसाद शर्मा, मनोज, विजेंद्र, राजेंद्र सियाग, डॉ. रविकांत पांडे, अंशु, नंदू, शंकर दहिया, संदीप शर्मा, सुखिया देवी, रेखा, अंजना, हिमांशी, रिया, नव्या, बुधराम, निखिल भारत, बृजमोहन भिड़ू राम, रामेश्वर आलड़िया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।