[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली बिल दोगुना-तिगुना आने की शिकायत, किसान संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली बिल दोगुना-तिगुना आने की शिकायत, किसान संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

रतनगढ़ में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली बिल दोगुना-तिगुना आने की शिकायत, किसान संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में बिजली विभाग द्वारा पारंपरिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध तेज हो गया है। अखिल भारतीय किसान सभा और कांग्रेस गठबंधन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में बिना खपत बढ़े ही दो से तीन गुना तक की वृद्धि देखी गई है। कई स्थानों पर स्मार्ट मीटर नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। ये मीटर गलत रीडिंग दे रहे हैं।

उपभोक्ताओं के घरों में बिना अनुमति के मीटर लगाए जा रहे हैं। यह उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन है। गरीब और निरक्षर उपभोक्ता स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने की प्रणाली से अनजान हैं। इससे उन्हें परेशानी हो रही है।

किसान संगठनों ने खरीफ 2023 के बीमा क्लेम को जल्द जारी करने की मांग भी की है। अखिल भारतीय किसान सभा रतनगढ़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक नहीं लगी, तो रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Related Articles