सुजानगढ़ में कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा:स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, सरकार पर साधा निशाना
सुजानगढ़ में कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा:स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, सरकार पर साधा निशाना

सुजानगढ़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सुजानगढ़ ब्लॉक व देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर की लाडनूं रोड पर आरके गार्डन में सोमवार को संविधान बचाओ सभा का आयोजन किया गया। सभा के बाद राज्य में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
सभा को सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल व रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान में अधिकारी पर्ची की सरकार चला रहे हैं। जिसके कारण सीएम और उनके मंत्रियों की नहीं चलती। इसका नतीजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उल्टा स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सभा के बाद कार्यकर्ता रैली के रूप में एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां राज्य की भजनलाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही स्मार्ट मीटरों पर रोक लगाने की मांग रखी।

सभा में पर्यवेक्षक दिनेश कस्वाँ, पीसीसी सदस्य रामकरण गुलेरिया, रामजीलाल शर्मा, शहर राधेश्याम अग्रवाल, विद्याधर बेनीवाल, इदरीश गौरी, गणेश ढाका, दीवानसिंह भानीसरिया, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, शहर अध्यक्ष रामावतार शर्मा, महेन्द्र लेघा, मेहराज उल हसन, नरेंद्र बेनीवाल, विद्याधर बेनीवाल आदि मंच पर मौजूद रहे। वहीं सिराज खां, हितेश जाखड़, कन्हैयालाल माली, रामेश्वर दुसाद, विजय बटेसर आसिफ नसवाण, बजरंग सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन उपसभापति अमित मारोठिया ने किया।